लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में जेईई के जरिए बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए मंगलवार को ऑन स्पॉट काउंसलिंग शेड्यूल किया गया है। दूसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद खाली सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग होनी है। इसके लिए पहले ही कुलसचिव की ओर से विवि की वेबसाइट पर सूचना जारी हुई थी। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर सूचना देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को यूआईईटी के अंतर्गत बीटेक कोर्स की काउंसलिंग के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। उन्हें पंजीकरण फॉर्म, जेईई स्कोर कार्ड, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, मूल चरित्र प्रमाण पत्र, माईग्रेशन, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, आरक्षित श्रेणी में होने की दशा में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेज लाने होंगे। जरूरी दस्तावेजों की सूची भ...