लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू एनसीसी 67 यूपी बीएन नया नामांकन के लिए उपलब्ध सीटों के लिए ओपेन ट्रायल कराने जा रहा है। इस संबंध में बीएन के एएनओ की ओर से विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर दिया गया है। उनका कहना है कि विवि के पंजीकृत एनसीसी आर्मी विंग में शामिल होने के इच्छुक छात्रों (लड़कों) को मुख्यालय एनसीसी की निर्धारित पात्रता मानदंडों के अनुसार उचित पोशाक (टी शर्ट, लोअर/शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज) पहनकर 15 सितंबर को सुबह नौ बजे बीबीएयू के खेल मैदान में रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विवि की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...