लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू ने विद्यार्थियों के सेमेस्टर फीस भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब स्नातक, परास्तनक और डिप्लोमा सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी अपनी फीस 15 मई तक जमा कर सकेंगे। इस संबंध में कुलसचिव ने विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर जानकारी दी है। जारी सूचना के अनुसार सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 30 अप्रैल तक फीस जमा करने की तिथि निर्धारित की गई थी। छात्र हित में तिथि बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब विद्यार्थी अपनी सेमेस्टर फीस 15 मई तक समर्थ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...