अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के बीएससी छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आर्यन मिश्रा और अनुराग ने अपने प्रशिक्षण अनुभव को साझा करते हुए फार्माकोविजिलेंस, पशु प्रयोगशालाएं और ड्रग एंड पॉइजन इन्फॉर्मेशन सेंटर जैसे विषयों पर अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया। उन्होंने विभाग के कामकाज और प्रयोगशालाओं के व्यावहारिक उपयोग को लाभप्रद बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. सैयद जियाउर रहमान ने छात्रों को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह और विभाग की प्रकाशन सामग्री भेंट की। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. अहमर हसन, डॉ. अम्मार खालिद, गुफरान अली, और पीजी व पीएचडी स्कॉलर्स भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...