लखनऊ, अगस्त 21 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने गुरुवार को प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय का भ्रमण कर संकाय सदस्यों से संवाद किया। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रबंधन, उद्यमिता, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता व शोध के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने विभागों के विकास हेतु फिनटेक लैब, कंसल्टेंसी सेल, उद्यमिता सेल आदि की स्थापना जैसे नए आयामों पर भी जोर दिया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के संकायाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह, प्रो. कुशेंद्र मिश्र, डॉ. तरूणा, डॉ. कृष्ण मुरारी, डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. लता बाजपेयी सिंह, डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. सलील सेठ समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...