लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में परास्नातक कोर्सों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से सूचना जारी की गई है। इसके तहत https://bbaucet.samarth.edu.in/pg/ लिंक के जरिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ये है पंजीकरण शुल्क पंजीकरण के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन वर्ग के अभ्यर्थी 300 रुपए शुल्क भरकर पंजीकरण कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उबलब्ध सूचना पुस्तिका, प्रवेश विवरणिका, छात्रावास नियमावली पढ़ने की सलाह दी गई है। इसके अलावा...