लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) की ओर से आयोजित की जाने वाली नि:शुल्क सिविल सेवा कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा अब 13 जुलाई को होगी। इसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) पहले छह जुलाई को निर्धारित की गई थी। इस संबंध में डीएसीई समन्वयक प्रो. शशि कुमार ने सूचना जारी किया है। परीक्षा में शमिल होने वाले अभ्यर्थियों को सीईटी का प्रवेश पत्र बीबीएयू की पंजीकरण पोर्टल से डाउनलोड करने को कहा गया है। विद्यार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाईट https://bbaudaceadm.samarth.edu.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। डीईएसी की ओर से यूपीएससी, एसपीएसी सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...