धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में मंगलवार को फाइनेंस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री प्राप्त करने के लिए शुल्क जमा करने वाले छात्रों का पैसा वापस किया जाएगा। 1136 छात्र-छात्राओं ने दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 12 सौ रुपए जमा किए थे। फाइनेंस कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पारित हो गया है। अब सिंडिकेट से पारित होने के बाद छात्रों को उक्त राशि वापस कर दी जाएगी। बताते चलें कि न्यू टाउन हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। दीक्षांत समारोह में अब सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट व पीएचडी को डिग्री दी जाएगी। इस कारण अन्य छात्रों का पैसा वापस कर दिया जाएगा। वहीं यूनिवर्सिटी के चार विभागों में आकस्मिक मद के लिए 10 हजार रुपए मिलेंगे। कॉलेजों को भी आकस्मिक मद में खर्च के ल...