धनबाद, मई 25 -- धनबाद। एमएड (सत्र 2022-24) के प्रोविजनल प्रमाण-पत्र में बीबीएमकेयू की त्रुटि ने छात्रों को असमंजस में डाल दिया है। प्रमाण-पत्रों में परीक्षा की तिथि जुलाई 2022 अंकित है, जबकि वास्तव में यह परीक्षा दिसंबर-2024 में हुई थी। प्रमाण-पत्र में गलती से सैकड़ों छात्र परेशान हैं। एनएसयूआई के रोहित पाठक ने कहा कि परीक्षा विभाग में शैक्षणिक अराजकता की पराकाष्ठा है। छात्र यूनिवर्सिटी से उम्मीद करते हैं कि वहां उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन परीक्षा विभाग लापरवाही का पर्याय बन गया है, यह सिर्फ एक बार का मामला नहीं है, लगातार ऐसी गलतियां हो रही हैं, इससे यूनिवर्सिटी की साख खराब हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...