धनबाद, मई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद ने अब पूरा फोकस सत्र 2024-25 को रेग्यूलर (नियमित) करने पर लगा दिया है। चालू मई महीना में ही पांच यूनिवर्सिटी परीक्षाएं ली जाएंगी। विवि परीक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बीएड का सत्र नियमित हो जाए। इसके लिए थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म सोमवार से भराना शुरू हो गया है। परीक्षा शुरू होने की संभावित तिथि 15 मई है। परीक्षा खत्म होते ही सेमेस्टर फोर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। तैयारी है कि अगस्त या उसके बाद सेमेस्टर फोर की परीक्षा भी ले ली जाए। इसी तरह एमए इन एजुकेशन सेमेस्टर थ्री सत्र 23-25 व एमएड सेमेस्टर थ्री सत्र 23-25 का भी परीक्षा फॉर्म सोमवार से भराना शुरू हो गया है। उक्त दोनों कोर्स की परीक्षाएं भी 15 मई से शुरू हो सकती हैं। विश्व...