धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) ने धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर एक की खाली सीटों के लिए फेज टू के तहत पहली चयन सूची जारी कर दी है। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन गुरुवार से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा। संबंधित कॉलेजों में ही डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फेज टू के लिए लगभग सात हजार आवेदन आए हैं। फेज वन और फेज टू मिलाकर धनबाद व बोकारो के 36 डिग्री कॉलेजों के लिए 47,248 आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से आए हैं। नामांकन की धीमी गति से कॉलेज परेशान: कुल 46 हजार सीटों के लिए 41,193 आवेदकों ने ही 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा किया। इनमें से अबतक 16 हजार ही नामांकन हो पाया है। नामांकन की धीमी गति से विवि और कॉलेज प्रबंधन परेशान है। पहले फेज म...