धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। पीजी में नामांकन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल ने नामांकन की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। सत्र-2025-27 पीजी नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अब 11 दिसंबर तक कराया जा सकता है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। पीजी नामांकन के लिए संशोधित एडमिशन शिड्यूल जारी किया गया है। खाली सीटों के लिए दूसरी चयन सूची 13 दिसंबर को जारी होगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 15 से 18 दिसंबर तक होगा। इसके बाद पुन: खाली सीटों के लिए 20 दिसंबर को तीसरी चयन सूची जारी होगी। नामांकन के लिए 22 से 24 दिसंबर तक संबंधित विभाग और पीजी कॉलेजों में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...