गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता डीडीयू में प्रवेश प्रक्रिया खत्म होने को है। पहले से चल रहे स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम को ही अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया है। वहीं कई पाठ्यक्रमों में तो प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुरू किए गए कई पाठ्यक्रमों को दो बार की स्पाट काउंसिलिंग के बाद भी कम अभ्यर्थी मिले हैं। बीए-एलएलबी में सीटें फुल हो गई हैं। बीबीए और एमबीए पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष अभ्यर्थी प्रवेश के लिए मिल गए हैं। बीसीए, एमससी बायोइन्फार्मेटिक, एमएससी माइक्रोबायोलाजी और एमसीए (एमएलडीएस) पाठ्यक्रम की भी अधिकांश सीटें भर गई हैं। एमटेक और होटल मैनेजमेंट में सीटें खाली डीडीयू में सात ऐसे पाठ्यक्रम हैं जहां निर्धारित सीट के सापेक्ष छात्रों ने प्रवेश में रूचि नहीं ली। यह सभी स्व-वित्तपोषित पाठ्यक...