मधेपुरा, नवम्बर 23 -- मधेपरा, संवाद सूत्र। सर्दी का दौर शुरू होते ही बीपी और शुगर के मरीजों की दुश्वारियां बढ़ने लगी है। सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम में बीपी और शुगर से पीड़ित मरीज हरदिन इलाज कराने पहुंच रहे हैं। वहीं ओपीडी में सीजनल मरीजों का दबाव बढ़ गया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार तक हाई ब्लड प्रेशर और शुगर से पीड़त कई मरीज इलाज कराने पहुंचे। शनिवार की सुबह एक लकवा से पीड़ित एक मरीज इलाज कराने पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने से बीपी और शुगर के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है। दो दिनों के अंदर आधा दर्जन बीपी और डायबिटीज से पीड़ित कई मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डाइबिटीज और बीपी के मरीज...