बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय। विकसित भारत 2047 के अन्तर्गत भारत सरकार के 11 साल की उपलब्धि एवं जनकल्याणकारी योजनओ पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन बीपी इंटर स्कूल में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 16 जनवरी को करुणानिधि प्रसाद आर्य (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय) करेंगे। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गुरुवार को बीपी इन्टर स्कूल बेगूसराय मे कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागी को 16 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर प्राचार्य कामिनी कुमारी, अमरेंद्र मोहन (क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पटना), सुदर्शन किशोर झा (क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुंगेर), कोच विश्वजीत कुमार, अंकिता कुमारी, स्वेता कुमारी व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...