बेगुसराय, फरवरी 17 -- नावकोठी। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में अधिकारियों एवं पंचायत समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनाओं के संचालन हेतु बीपीडीपी निर्माण किया जाना है। पंचायत की आमसभा में चयनित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वयन किया जाएगा। इन योजनाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। इससे योजनाओं को मंजूरी तथा क्रियान्वयन में सहूलियत होगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, सीओ सूरज कुमार, पीओ पंकज कुमार, पंसस नीलम देवी, अजीत कुमार सिंह, रामबाबू पंडित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...