गिरडीह, जुलाई 18 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के फुलझरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करके मनरेगा एक्ट की योजनाओं का निरीक्षण कर जांच की। इस क्रम में बीपीओ ने फुलझरिया पंचायत के फुलझरिया, कोरियाद सहित विभिन्न गांवों में भ्रमण करके निवाजी मियां, सगीर मियां और सकीला खातून के सिंचाई कूप निर्माण और नुरेशा खातुन, समरुद्धीन अंसारी, मोजम्मिल अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, तकरीमा खातून और नेजाम अंसारी के तालाब निर्माण की जांच की। जांच के क्रम में योजनाओं में कुछअनियमितता पाई गई। इस विषय में मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि गांडेय बीडीओ निसात अंजुम के आदेशानुसार फुलझरिया पंचायत में योजनाओं की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी। बीपीओ के साथ मनरेगा जेई प्रवीण मंडल, ...