साहिबगंज, सितम्बर 10 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार स्थित पीएमश्री मध्य विद्यालय में बीते शनिवार को एमडीएम नहीं बना था। इसके चलते उसदिन विद्यालय में उपस्थित करीब 250 बच्चे भूखे रह गए थे। आपके अपने अखबार दैनिक हिंदुस्तान में सात सितम्बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। प्रकाशित खबर पर पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया है। बीपीओ कुणाल किशोर ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए एमडीएम में किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही न हो ध्यान रखना का निर्देश दिया। स्कूल निरीक्षण के क्रम में बीपीओ ने विद्यार्थियों के लिए बने भोजन का भी रसोई में जाकर देखा। उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार दोनों दिन मीनू के अनुसार विद्यार्थियों के लिए स्कूल में एमडीएम बना। उन्होंने बताया कि दोनों दिन उपस्थिति भी अच्छी खासी दे...