पाकुड़, सितम्बर 2 -- प्रखंड के फुलझिंझरी पंचायत में सोमवार को बीपीओ जगदीश पंडित सहित अन्य अधिकारियों ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कनीय अभियंता लालू रविदास आदि ने फुलझिंझरी गांव के लाभुक धर्मेश मरांडी के वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण कर योजना में प्राक्कलन के अनुरूप पिट खुदाई करने, स्थल पर पानी संग्रहण हेतु जलकुंड का निर्माण करने, पशुओं से रक्षा के लिए मजबूत घेराबंदी का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद उसी गांव के दूसरे लाभुक के वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण कर गढ्ढा निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने फुलझिंझरी गांव के उज्ज्वल सोरेन का डोभा, मुन्ना सोरेन का गाय शेड, रामजन अंसारी का सिंचाई कूप का निरीक्षण कर अविलंब कार्य क...