गिरडीह, जून 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय मनरेगा बीपीओ मनोज मुर्मू ने सोमवार को गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम के निर्देश पर बरमसिया 1 पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करके मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया और मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को कई दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में बीपीओ ने केदुआटांड़ में बबीता हांसदा का तालाब और आम बागवानी, मंजू मुर्मू की आम बागवानी, लालू मुर्मू की आम बागवानी बरमसिया गांव में रमेश टुडू का तालाब, इकबाल अंसारी का डोभा पंदनाटांड़ में एनामुल अंसारी का कुआं , गोदलीटांड़ में लम्बुआ टुडू का कूप सहित अन्य योजनाओं की जांच की। जांच के क्रम में आम बागवानी योजना में पौधे मरे हुए मिले। बीपीओ ने लाभुक को जल्द से जल्द दोबारा पौधा लगाने का आदेश दिया और अपूर्ण कूप को बरसात के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीपीओ के साथ मुखिय...