गिरडीह, जून 9 -- राजधनवार। धनवार शिक्षा विभाग के बीपीओ दिलीप साव की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। वह कुछ माह से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत से शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रखंड व अनुमंडल के पदाधिकारियों-कर्मियों में शोक है। कई जगह शोक सभा भी की गई। शोक सभा में भाजपा नेता संजय कुमार, मुखिया भुनेशवर साव, पंसस रामदेव साव, शिक्षक दुलारचंद नायक, मनोज कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत भारती, दुलारचंद कुमार, गणेश कुमार, कामेश्वर नायक, शंकर साव, अनिल कुमार, अजित पांजा, अरविंद कुमार, निरंजन कुमार, रामावतार, महेश आनंद, हीरालाल, एतवारी नायक के साथ कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है। धनवार भाजपा नेता उदय सिंह, पवन साव, अरविंद साव, सुनील अग्रवाल, अमित कुमार, राजू पांडेय समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...