गिरडीह, जुलाई 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा बीपीओ निकेश कुमार का फेसबुक व वाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर अवैध ढंग से पैसा डिमांड करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर कई प्रकार की चर्चा होने लगी है। इस सम्बंध में बीपीओ निकेश कुमार ने शनिवार को साइबर थाना गिरिडीह में आवेदन देकर बताया है कि 5 जुलाई शनिवार को किसी व्यक्ति ने उनके नाम का फेसबुक फर्जी एकांउट बना लिया है। उक्त एकांउट में उसका फोटो लगा है। फर्जी एकांउट से यूजर द्वारा उसके रिश्तेदरों व दोस्तों से चैट कर राशि की मांग की जा रही है। उन्होंने साक्ष्य की प्रति के साथ आवेदन देकर प्रशासन से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...