मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से 13 सितंबर को 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र मोतिहारी शहर समेत तुरकौलिया, सुगौली, ढाका, बारा चकिया तथा अरेराज में निर्धारित हैं। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लान को अंतिम रूप दिया गया। इन केंद्रों पर 20,124 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे: परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन केंद्रों पर कुल 20,124 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें, जिला स्कूल में 780, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 888, मंगल सेमिनरी में 576, श्री गोपालसाह उच्च विद्यालय में 600, मुजीब बाल...