मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी 71वीं मुख्य परीक्षा को लेकर आरक्षित और अनारक्षित पदों के लिए कोटिवार सूची आयोग की ओर से जारी की गई है। 1258 में 429 पद महिलाओं के आरक्षित होंगे। इनमें पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 33 पद होंगे। दरअसल, बीपीएससी के अलग-अलग 1298 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल 14261 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 3 दिसंबर से आवेदन करेंगे। आयोग ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा। हालांकि, मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है। पोस्ट च्वाइस देना अनिवार्य, नहीं तो दावा अमान्य: आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन में सर्विस, पोस्ट च्वाइस अनिवार्य रूप से अंकित करना है। ऐसा नही...