चम्पावत, दिसम्बर 23 -- बनबसा। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी ने गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बनबसा नगर पंचायत क्षेत्र में बड़ी संख्या में गरीब परिवार रहते हैं। लेकिन इन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों के राशन कार्ड बनाने की मांग की है। साथ ही वार्ड नंबर चार, पांच और छह में आबादी क्षेत्र में बड़ी संख्या में जर्जर पेड़ हैं। इससे खतरा बना हुआ है। उन्होंने पेड़ों की छंटाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...