सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने शनिवार को ऐलिया ब्लॉक के पीएचीस टिकरा जार एवं खैराबाद पीएचसी बरई जलालपुर का निरीक्षण किया। दोनों केंद्रों पर खामियां मिली, जिस पर उन्होंने खैराबाद के बीपीएम व ऐलिया की एएनएम का वेतन काटने के निर्देश दिए। खैराबाद ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई जलालपुर के लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पाया कि बीते एक सप्ताह से रजिस्टर जन्म पंजीकरण नंबर का उल्लेख किया जा रहा है। बीपीएम कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। लापरवाही को देखते हुए सीएओ ने खैराबाद सीएचसी के बीपीएम अनुज तिवारी के 15 दिनों के वेतन काटने के निर्देश दिए। अधीक्षक डॉ. राहिल फरीद को चेतवानी दी। सीएमओ ने खाना ठीक न देने पर आपूर्तिकर्ता का एक माह के भुगतान काटने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद मरीजों से बा...