गढ़वा, सितम्बर 1 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड अंतर्गत कौवाखोह गांव निवासी लाल बहादुर सिंह ने राजकीय मध्य विद्यालय के नवचयनित विद्यालय प्रबंधन समिति अनुमोदन को लेकर बीपीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में लिखा गया है कि राजकीय मध्य विद्यालय कौवाखोह लगातार पिछले 6 साल से पूर्व के समिति द्वारा विद्यालय का संचालन किया जाता रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा के पत्रांक 754 दिनांक 27 जून 2024 के आदेश अनुसार पूर्व के विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करते हुए दिनांक 28 जुलाई 2025 को सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन किया गया है। नवचयनित समिति का कार्य रूप में लाने के लिए बीपीएम के पद पर कार्यरत आरसी मुर्तुजा के द्वारा अनुमोदन के लिए 5000 रुपए की मांग की गई है। उनके द्वार...