गया, फरवरी 22 -- बीपीएन ग्लोबल स्कूल, टिकारी में लिटिल स्टार्स-डे एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अनुशासन के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक नमित राजा, प्रधानाचार्य चंदन सिंह, विनीता सिंह और अभिभावक प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस भव्य आयोजन में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बच्चों को सफलता की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले शिक्षकों राखी कुमारी, प्रियंशु कुमारी, प्रिया कुमारी, सीमा शर्मा और राधा शर्मा को भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हे बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस...