जौनपुर, मई 23 -- जलालपुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बीपीएड की परीक्षा में शुक्रवार को एक ही सेंटर से पांच साल्वर पकड़े गए। केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस उन परीक्षार्थियों से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रही है, जिनके स्थान पर ये साल्वर परीक्षा दे रहे थे। इन दिनों बीपीएड की परीक्षा चल रही है। परीक्षा का एक सेंटर बयालसी महाविद्यालय जलालपुर को भी बनाया गया है। शुक्रवार को यहां चौथे सेमेस्टर का पहला पेपर टेस्ट मेजरमेंट एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन की परीक्षा थी। सुबह की पाली में 8 से 11 बजे तक चल रही परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या 13 से दो सावल्वरों को कक्ष निरीक्षकों ने और कक्ष संख्या 14 से तीन साल्वरों को आंतरिक सचल दल ने पकड़ लिया। पांचों के प्रवेशपत्र और आधार कार्ड पर अंकित ...