दुमका, अक्टूबर 14 -- जामा प्रखंड के दर्जनों गांवों में धान की फसल में बीपीएच कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। बतादें की इस कीट के प्रकोप से धान के फसल खेत के बीच से जलने जैसा हो जाता है और खेत में गोलाकार आकृति में धान सूख जाती हैं। तपसी पंचायत के बागझोपा, करैया गांव में किसान गुंजन कुमार के खेत में धान के कीट बीपीएच लगने से आधे से ज्यादा खेत को काफी नुकसान हुआ है। किसान गुंजन इसकी सूचना पौधा संरक्षाण केन्द्र जामा को दिया। उसके पश्चात पौधा संरक्षण केन्द्र प्रभारी भोलानाथ मंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार के द्वारा स्थल निरीक्षण किया और धान में लगने वाले रोग के लिए क्लोरोपाइरी फौस एवं ईमिडाक्लोरपीड दवा कि 2 एमएल प्रति लीटर की दर से छिड़काव करने की सलाह दी गई। फोटो-13दुमका-221, कैप्सन- जामा में धान के फसल में लगा बीपीएच कीट

हिंदी...