पलामू, जून 16 -- पाटन। पंचायत सचिव गिरिवर उरांव को पाटन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी(बीपीआरओ) बनाया गया है। बीडीओ अमित कुमार झा ने आदेश निर्गत कर कहा है कि आवास योजना चयन में अनियमितता पाए जाने के कारण बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी को डीसी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पंचायत सचिव गिरवर उरांव को निलंबित बीपीआरओ से प्रभार लेने और आवश्यक कार्य का संधारण करने का निर्देश दिया है। पंचायत सेवक रामानंदन मेहता, सगुना तथा मो. मोख्तार आलम, पचकेड़िया पंचायत के पंचायत सचिव का प्रभार, निलंबित बीपीआरओ से लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...