रिषिकेष, सितम्बर 2 -- बरसाती बीन नदी के उफनाने से मंगलवार को चीला-हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग भी बाधित हो गया। बीते कई दिनों से बीन नदी लगातार उफान पर हैं, जिससे गंगाभोगपुर के ग्रामीणों का ऋषिकेश से संपर्क कट रहा है। अचानक बरसाती पानी का बहाव बढ़ने से वाहन नदी में फंसने का डर बना है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के मुताबिक बीन नदी का जलस्तर बढ़ने पर वाहनों की आवाजाही रोकी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है। उधर, बारिश के बीच ऋषिकेश-गंगोत्री-बदरीनाथ हाईवे पर भी मंगलवार को दिनभर मलबा गिरता रहा, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी रही। रानीपोखरी-नरेन्द्रनगर और नीलकंठ मोटरमार्ग पर मलबा गिरने का सिलसिला चला। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी, व्यासी,कौड़ियाला के पास लगातार मलबा गिर रहा है। यही हाल गंगोत्री हाईव...