प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए अनुदान की राशि को 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है, लेकिन इस बार एक भी विवाह अब तक नहीं हुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष के छह महीने बीत चुके हैं और सातवां महीना चल रहा है। अब बचे महीनों में विवाह कैसे कराया जाएगा यह समस्या बनी हुई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी कराई जाती है। इस बार जिले में कुल 1241 विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया था। तहसीलों और ब्लॉकों से पांच हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। लेकिन सत्यापन अब तक नहीं हुआ है। दरअसल, पिछले कुछ समय से विवाह अनुदान योजना की शिकायत के बाद लगातार गलत सत्यापन की बात सामने आई। जिसकी जांच भी चल रही है। बीडीओ पर भी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि ऐसे में अधिकारी सत्याप...