सुल्तानपुर, मई 21 -- भदैंया,संवाददाता भरथीपुर ग्राम पंचायत के तालाब खुदाई में की गई अनियमितता की जांच महज औपचारिकता तक सिमट गई है। पांच दिन बीत गए, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। बीडीओ भदैंया सिर्फ जांच कराने की बात कहकर पल्ला झाड रहे हैं। बतातें चलें कि भदैंया ब्लॉक क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम पंचायत स्थित तालाब गाटा संख्या 61 की खुदाई में व्यापक पैमाने पर अनियिमतता बरती गई हैं। जेसीबी से तालाब की खुदाई करकर फर्जी मजदूरों के नाम भुगतान कराए जाने के लिए मस्टर रोल जारी कर डोगल लगाकर भुगतान के लिए भेजा गया है। करीब 1.50 लाख रूपये के भुगतान के लिए मस्टर रोल ब्लॉक पर भेजा गया। मस्टर रोल में होमगार्ड, शिक्षिका, छात्र, दिव्यांग, दुकानदार को तथाकथित मनरेगा मजदूर दर्शाया गया है। इस घोटाले का पर्दाफाश का रविवार के अंक में हिंदुस्तान अखबार ने 'होमग...