खगडि़या, मई 12 -- बीते 24 घंटे में 20 गिरफ्तार खगड़िया, नगर संवाददाता। एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों द्वारा बीते 24 घंटे में किए गए कार्रवाई में 20 फरारियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार इसमें से 19 फरारियों व वारंटियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। इसमें से शराब सेवन मामले में आठ, शराब कांड में तीन, हत्या के प्रयास में तीन, एससी एसटी एकट मामलीे में एक, पुलिस पर हमला मामले में भी एक फरी को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा हैकि पुलिस के कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ था। वाहन जांच अभियान के दौरान बीस हजार वसूला जुर्माना खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के विभिन्न थानों द्वारा वाहन जांच अभियान के दौरान चलाए गए अभियान में बीस हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। एसपी ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि विभिन्...