नई दिल्ली, अगस्त 1 -- किआ इंडिया ने जुलाई, 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस महीने कुल 22,135 कारों की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर किआ की कार बिक्री में 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक एक साल पहले यानी जुलाई, 2024 में यह आंकड़ा 20,507 यूनिट था। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, किआ की इस बढ़त में उसके नए लॉन्च हुए कैरेंस क्लैविस लाइनअप बड़ा योगदान दिया है।इस एमपीवी का बड़ा योगदान बता दें कि हाल में ही कंपनी ने अपनी पॉपुलर एमपीवी किआ कैरेंस का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। अब इसे मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस नाम दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने किआ कैरेंस क्लैविस का इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस ईवी सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को करीब 500 किमी की रेंज देने का...