भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सही समय पर मानसून ने दस्तक दी तो जुलाई माह में अमूमन हर दूसरे दिन झूमकर सावन बरसा। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो बीते पांच साल में पहला ऐसा मौका है, जब जुलाई माह में झूमकर बादल बरसे हो। साल 2022 के जुलाई माह को छोड़ दें तो हर साल जुलाई में औसतन 200 से 240 मिमी बीते पांच साल में हुई। लेकिन इस माह तो जुलाई में शानदार 441.4 मिमी बारिश हो गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार बताते हैं कि इस माह जिस तरह से शानदार बारिश हुई है, इससे खेती विशेषकर धान की खेती के लिए बारिश की ये बूंदें अमृत साबित होगी। भोर, दोपहर और फिर शाम में हुई बारिश, 3.6 डिसे लुढ़का दिन का पारा शुक्रवार की भोर में ही हल्की बारिश हुई तो वहीं सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रह-रहकर हल्की बारिश हुई। फिर शाम को भ...