नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल, संवाददाता। जिलाधिकारी ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, स्वच्छता व्यवस्था, दवा आपूर्ति, लेबर रूम, ओपीडी समेत मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। कहा, अस्पताल रेफरल सेंटर न बने इसका विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर करने के साथ मरीज और तीमारदारों की सुविधा के लिए उचित व्यवथाएं की जाए। निरीक्षण के बाद डीएम वंदना सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने और स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में कुछ समय से छत टपकने और मशीनों के सही ढंग से काम न करने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। इन समस्याओं के समाधान को बजट स्वीकृत हो चुका है और जल्द मशीनों की एएमसी के साथ पुराने भवन की ...