बागेश्वर, अक्टूबर 6 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय सामान्य शिविर के अंतर्गत दान उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन 2 से 8 अक्तूबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. नेहा पालनी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से समाजसेवा की भावना के साथ जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेन्द्र राणा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया और परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने लोगों से कपड़े, किताबें, खिलौने और उपयोगी वस्तुएं जरूरतमंदों को दान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान एनएसएस इकाई विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित करेगी जिनमें रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, वृद्...