मैनपुरी, मार्च 4 -- बीड़ी के बंडल के रुपये मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। बचाने आए परिवार के अन्य लोगों को भी पीटा गया। घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मिढ़ौली निवासी अंकित शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा ने शिकायत की कि एक मार्च को रात 8.30 बजे ग्रामवासी राहुल पुत्र संतोष कठेरिया, ददीश पुत्र आशाराम, मनवीर पुत्र कमलेश कठेरिया उसकी दुकान पर आए और बीड़ी का बंडल मांगा। जब उसने रुपये मांगे तो इन्होंने रुपये देने से इंकार कर दिया। शराब के नशे में तीनों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कुछ देर बाद राहुल, मनवीर, ददीश, आशाराम, देवा पुत्र दिनेश लाठी-डंडे लेकर आए और गाली-गलौज कर उसे व उसके भाई अभिषेक तथा मां पर हमला कर दिया...