प्रयागराज, जुलाई 11 -- फाफामऊ। थरवई थानाक्षेत्र के पड़िला गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरुवार को बीडीसी सदस्य की मौत हो गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव पड़िला की सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन टक्कर मारने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इंस्पेक्टर थरवई ने फरार युवक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाम समाप्त हो गया। गुरुवार को पड़िला गांव निवासी बीडीसी सदस्य विनोद गौतम अपने साथी अंकुल के साथ बाइक से वापस घर आ रहा था। गांव के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...