देहरादून, जनवरी 6 -- पौड़ी। पौड़ी ब्लॉक सभागार में मंगलवार को बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सदन में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की स्थिति और निर्माण कार्यों से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए गए। हालांकि, निर्माण खंड श्रीनगर डिवीजन, विद्युत विभाग श्रीनगर डिवीजन समेत अन्य संबंधित विभागों के डिवीजन स्तर के अधिकारियों के बैठक में उपस्थित न रहने पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ा रोष जताया। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि जिन विभागों से जुड़े मुद्दे सदन में रखे जा रहे हैं, यदि उन्हीं विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं होंगे तो बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बीडीसी बैठक में भी संबंधित विभागों के डिवीजन अधिकारी अनुपस्थित रहे थे, जिस कारण उस समय उठाए गए मामलों पर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। जनप्रतिनि...