मोतिहारी, अगस्त 13 -- मोतिहारी, हिप्र.। डॉ. राधाकृष्णन सभागार में उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई । जिसमें निदेशक डीआरडीए, डीपीओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) उपस्थित थे। समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)में कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी, पकडीदयाल, बंजरिया, केसरिया, चिरैया व संग्रामपुर की ओर से बताया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से डाटा प्राप्त नहीं होने के कारण अपेक्षित मस्टर रॉल निर्गत नही हो सका। उप विकास आयुक्त ने निदेशक लेखा प्रशासन को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिाकरी से समन्वय स्थापित कर कल तक सभी डाटा मनरेगा कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। खेल के म...