लखीसराय, जुलाई 9 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार के एक बीएलओ के मतदाताओं के घर घर नहीं जाने एवं प्रपत्र नहीं बांटने की शिकायत की गई है। बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप से इसकी शिकायत की गई तो उनके द्वारा घर घर प्रपत्र देने व गहन मतदाता पुनरीक्षण के फार्म देने का निर्देश बीएलओ को दिया गया। इस बीच प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेडकर सभा भवन में विभिन्न अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग से अपलोड करने का कार्य किया जा रहा है। प्रपत्रों के वितरण और भरने के कार्य में तेजी देखने को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...