दरभंगा, जून 28 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव से दो वर्ष पूर्व लापता बालक की बरामदगी को लेकर पांच दिनों से प्रखण्ड मुख्यालय पर चल रहा धरना शनिवार को बीडीओ अमरेन्द्र पंडित से बार्ता के साथ सम्पन्न हो गया। अधिकारियों ने इस मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने के समर्थन में मुखिया अमृत कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण पहुंचे थे। वार्ता के समय जगमोहन महतो, संतोष भगत, किरण देवी, रीना देवी, गुरुदेव कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार, रंजीत शर्मा, पुतली देवी, रिंकू देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...