पाकुड़, मार्च 2 -- महेशपुर। योजनाओं में गड़बड़ी से संबंधित दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को भी बीडीओ के आवेदन देकर सात मार्च तक योजनाओं का जांच करने की मांग की। इस संबंध में भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सुरेंद्र भगत, नरेन साहा एवं विजय भंडारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते पांच फरवरी को योजनाओं में गड़बड़ी से संबंधित आवेदन बीडीओ को देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुनः बीते 10 फरवरी को भी उक्त मामले को लेकर बीडीओ से जांच करने का मांग किया गया था। बीडीओ के द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि संबंधित योजनाओं का जांच किया जाएगा। परंतु आज तक योजनाओं में कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अगर सात मार्च तक योजनाओं में कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी नौ मार्च से प्रखंड कार्यालय के ...