गिरडीह, दिसम्बर 10 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के माल्डा भगत चौक पर पिछले चार दिनों से जारी धरना सह आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। ज्ञात हो कि पिछले चार दिनों से माल्डा पीएचसी को चालू करने, सड़क पर गन्दा पानी बहाने पर रोक लगाने, मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति व मुशहरी में पेयजल की किल्लत दूर करने आदि की मांग को ले सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण धरना पर बैठे थे। सोमवार से धरना को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया गया था। मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, बीपीओ राजेन्द्र मण्डल, एमओ प्रदीप राम आदि धरना स्थल पर पहुंचे व वार्ता की। वार्ता के बाद विभिन्न मांगों पर सहमति व्यक्त की गई। आश्वासन दिया गया कि माल्डा पीएचसी में एक सीएचओ की नियुक्ति कर सप्ताह में द...