सहरसा, फरवरी 22 -- सौरबाजार। बुधवार को हुए प्रखंड प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी के साथ हुए घटना को लेकर मुखिया संघ ने शुक्रवार को एक बैठक मुखिया संघ के अध्यक्ष मीरा कुमारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर घटना का निदा किया गया। इस दौरान बैठक में मुखियाओं ने कहा कि इस तरह से किसी पदाधिकारी के साथ नोक-झोंक करना अलोकतांत्रिक है। अगर पदाधिकारी से किसी तरह का कोई जानकारी या विरोध करना हो तो संवैधानिक तरीके से हो। बैठक में मुखिया अरेंद्रर कुमार, संजीत कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद यादव, अमेरिका देवी, हरिनंदन सादा, गजेन्द्र ठाकुर, जनार्दन यादव, मुखिया प्रतिनिधि देवानंद यादव, बिजेंद्र यादव, भवेश यादव, सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ महेंद्र यादव, साहेब कुमार साह, विष्णुदेव यादव सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...