प्रयागराज, अगस्त 6 -- विकास कार्यों की बुधवार को समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं छूटना चाहिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को आवासों की जिओ टैगिंग कराने के लिए कहा। सभी खंड विकास अधिकारियों को सचिव व एडीओ पंचायत क्षेत्र में जाकर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त प्राप्त कर चुके लाभार्थिंयों के आवास निर्माण का समय से प्रारम्भ कराने तथा स्थलीय निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की रैकिंग में सुधार लाये जाने क...