पाकुड़, जुलाई 2 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के गायबथान पंचायत में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने अबुआ आवास योजना व पीएम जनमन आवास योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को आवास निर्माण कार्य को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया। उसके बाद बीडीओ व अन्य अधिकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायबथान पहुंच कर वहां भी निरीक्षण किया। विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वच्छता को अपनाने तथा अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। मौके पर बीपीओ रिजवान फारुकी, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...